संदेश

अप्रैल, 2016 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मेरी दुनिया

इस दुनिया से हटकर हे मेरी अलग सी दुनिया, जिसमे रहना शौक हे मेरा उसी में चाहू खोना, काल्पनिक हे दुनिया मेरी इस दुनिया से बेहतर, सारे गम में भूल जाती हूँ उस दुनिया में रहकर😊

राम नवमी

दशरथ जी को सुपुत्र मिले, अयोध्या को भगवान, दुष्टो का वध करने को, वनवास चले श्री राम, वचन के पक्के रघुनन्दन को करते है प्रणाम, सब साथ में मिलकर जोर से बोलो जय श्री राम जय श्री राम सभी को राम नवमी की बहुत बहुत शुभकामना                     जय श्री राम

कौन हूँ मैं ?

मैं गर्वित वो इंसान हूँ जो इस देश में जन्मी हूँ मैं गर्वित वो इंसान हूँ जो इस मिट्टी में पनपी हूँ पर कौन सा देश? मैं बेटी हूँ उस देश की जहाँ लक्ष्मीबाई ने जन्म लिया मैं बेटी हूँ उस देश की जिसे सबने माँ का मान दिया मैं बेटी हूँ उस देश की जहाँ लहू माटी में खोल रहा शिश लगा लो माटी को बलिदान की बाते बोल रहा मैं बेटी हूँ उस देश की जहाँ सच का बड़ा सहारा है मैं बेटी हूँ उस देश की जहाँ ताकतवर भी हारा है मैं बेटी हूँ उस देश की जहाँ भक्ति, शक्ति कम नही मैं बेटी हूँ उस देश की जहाँ जान भी दे तो गम नही मैं बेटी पर्वतराज की मैं बेटी हर आवाज की हाथ में रख लोहा पिघला दे गर्म लहू जाँबाज़ की मैं बेटी हूँ उस देश की जहाँ पलता भाईचारा है मैं बेटी हूँ उस देश की जहाँ हर एक धर्म हमारा है मैं बेटी हूँ उस देश की जहाँ ईश्वर , अल्लाह एक है मैं बेटी हूँ उस देश की जहाँ विचार सबके नेक है मैं बेटी हूँ उस देश की जहाँ सच तो अब तक छुपा नही मैं बेटी हूँ उस देश की जहाँ भ्रष्टाचारी बचा नही मैं बेटी उस अभिमान की मैं बेटी उस सम्मान की राह दी जिसने दुनिया को मैं बेटी ऐसे ज्ञान की मैं बेट

नववर्ष

आस है नए जहान की, नए से हिंदुस्तान की, नीम से मिटा दो कड़वाहट, और लो मिठास मिस्ठान की । आपको नववर्ष की बहुत बहुत शुभकामना

नववर्ष

आस है नए जहान की, नए से हिंदुस्तान की, नीम से मिटा दो कड़वाहट, और लो मिठास मिस्ठान की । आपको नववर्ष की बहुत बहुत शुभकामना