संदेश

अप्रैल, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं
चित्र

दोस्ती

पल दो पल का समय रिश्तों को बनाये रखता है, हम साथ थे कभी वो पल यादों में सजाए रखता है, एक msg ही काफी है वो खुशी देने के लिए, जो दोस्ती के एहसास को बचाये रखता है.......। 😊😊😊😊😊

माँ

उम्र बढ़ी पर मोह ना टूटा,  कभी भी माँ का पल्लू ना छूटा,  घूमना फिरना सब बेकार था,  मुझको बस माँ के पल्लू से प्यार था,  पहले हाथ छूटा और उभरी नही थी  साथ छोड़ गई माँ, यादे छोड़कर कह गयी  अब जियो मेरे बिना,  पर बहुत मुश्किल है माँ.....

लिखती हूँ खुद पर

लिखती हूँ कभी यहाँ से तो कभी वहाँ से, कभी इस पर तो कभी उस पर, फिर कई बार चिढ़ जाती हूँ खुद से भी, तब सुनाने को खुद को लिखती हूँ खुद पर...। 😁😁😀😀

smart बनिये फुद्दू नही

*Smartness का जमाना है तो smart बनिये फुद्दू नही* 8 घण्टे की ऊर्जा में 10 घण्टे काम करो जिससे वह काम 12 घण्टे में होता है इसके बजाय 12 घण्टे की ऊर्जा बनाओ जिससे 10 घण्टे का काम 8 घण्टे में हो। 6 घण्टे मेहनत करके दिमाग थक जाता है फिर उस थके हुए दिमाग को घिसो इसके बजाय दिमाग को स्वस्थ बनाओ और सारा दिन दिमाग चलाकर भी दिमाग को स्वस्थ रखो। 24 घण्टे में से स्वास्थ्य बस आधे से एक घण्टा मांगता है तो आलस या काम का नाम लेकर वो समय खाकर *फुद्दू* मत बनिये बल्कि आधे से एक घण्टा invest करके सारा दिन ऊर्जावान रहकर *smart* बनिये। योग करो भाई योग करो, योग करो बेन योग करो, योग से होगी सेहत स्वस्थ, मौज करो फिर मौज करो। योग करो योग का गणित