संदेश

जनवरी, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

गणतंत्र दिवस २०२३

यह देश मेरा मेरी जान है... मेरे अस्तित्व की पहचान है... मेरी रूह में महके देश की माटी... मेरी रगों में देश की शान है... भारत की बेटी सम्मान मेरा... मेरा भारत देश महान है...

बसन्त पंचमी २०२३

मस्तक ऊँचा रखे सदा, जीवन जीने की सीखे कला, हर पग पर जिसका अनुपम साथ, वह ज्ञान दो माँ हमे सर्वदा....।

कल, आज, कल

आज का समय कितना ही अच्छा क्यो न हो, फिर भी कल तो याद आता ही है, गुजर गया अब ना लौटेगा कभी बस यादों में रह गया हर पल तो याद आता ही है, कितने किस्से, कितनी कहानियाँ याद करते ये दौर भी गुजर जाएगा, आज याद करते है बीते वक़्त को, आज का ये समय भी कल बीता वक़्त बन जायेगा, कुछ समय बीते कल को याद कर लो, कुछ समय आने वाले कल की बात कर लो, लेकिन लौटकर आज में आ जाना यारो, वरना कल जब कल को याद करोगे, तो आज की यादे ताजा हो जाएगी, बर्बाद किये इस वक़्त की आदत, आने वाले कल को भी खा जाएगी, इसीलिए कल, कल को दो थोड़े पल, और आज के नाम कर दो समय पूरा, कल का सोचकर कल में पछतावा हो, ऐसा ना रह जाये कोई पल आज अधूरा....।