संदेश

2017 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

माँ तुझसे क्या कहूँ?

माँ तुझसे क्या कहूँ? की तू रूप है उन फूलों का जिनमे हो कांटो का दर्द पर खुशबु हमको दे जाए। माँ तुझसे क्या कहूँ? की तू रूप है उस सूरज का जो कितना ही तप जाए पर रोशन हमको कर जाए। माँ तुझसे क्या कहूँ? की तू रूप है उन नदियों का राही की प्यास बुझाने को जो चट्टानों से लड़ जाए। तू तो है ईश्वर की काया, कड़कती धुप में बनती छाया, तुझसे ही तो माँ मैने, ख्वाबो का सुंदर मंजर पाया। दुनिया से मैं लड़ जाउंगी माँ तेरे सपने के खातिर कांटो पर भी चढ़ जाउंगी बस तू इतना वादा करना हो विश्वास तेरा मुझ पर साथ हमैशा मेरे रहना साथ हमैशा मेरे रहना ओ मेरी सुन प्यारी माँ तुझसे ही है ये जहाँ बस तुझसे ही है ये जहाँ

बाल दिवस

बाल दिवस पर यादो में वो बचपन के दिन छा गए मन में थोड़ा लगता भी है जाने वो दिन क्यों गये? खेर छोडो आओ चलो हम उन दिनों में चलते हैं जब हम अपना बाल दिवस धूम धाम से मनाते थे काफी दिनों के इंतजार के बाद वो दिन आ गया मस्ती मजाक में छूट दिलाने बाल दिवस लो आ गया नए नए रंग बिरंगे कपड़े आज तो पहनेंगे सर या दीदी कुछ नही आज साथ में खेलेंगे गीत सुनाए कविता गाए बाल दिवस पर धूम मचाए आज तो हम सब सेठ है साथ में मिलकर नाश्ता खाए बैठे है हम राह ताक रहे कब सर नाश्ता लाएंगे नाश्ता खाकर छुट्टी होगी घर फिर धूम मचाएंगे आज का दिन है कितना सुहाना काश यही पर थम जाए रोज हम सब स्कूल जाकर मस्ती करके घर आये

गीता सार - तेरहवाँ अध्याय

तेरहवे अध्याय मे भगवान बोले शरीर को क्षैत्र के नाम से कहे क्षैत्र को जो भी जान जाता है क्षैत्रज्ञ उसे कहा जाता है क्षैत्रज्ञ , क्षैत्र का दे रहे ज्ञान सभी समाए मुझमे जान देते भगवन ज्ञान कृष्ण वाणी का लो गीता ज्ञान सुन लो सारा जहान 2 तत्व ज्ञान, अध्यात्म ज्ञान मे  देखना परमेश्वर को ज्ञान है इसके विपरीत जो भी होता है कहा एैसा वही अज्ञान है परब्रम्ह को सत् ना कहे ना ही असत् वो कहलाए जानने योग्य ये ज्ञान कृष्ण वाणी का लो गीता ज्ञान सुन लो सारा जहान 2 शरीर मे स्थित परमात्मा पर ना ही लिप्त हो ना ही कुछ कर सूर्य जैसे प्रकाशित करता क्षैत्र को करे प्रकाशित आत्मा क्षैत्र , क्षैत्रज्ञ के भेद को जाने परब्रम्ह परमात्मा को पाए ले क्षैत्र, क्षैत्रज्ञ का ज्ञान कृष्ण वाणी का लो गीता ज्ञान सुन लो सारा जहान 2

गीता सार

"भारत के है ग्रंथ महान , उनकी भाषा निराली एक बार जो पढले कोई , जीवन की समझे कहानी उन ग्रंथो मे एक ग्रंथ है , गीता जिसका नाम कृष्ण वाणी से निकली गीता , जिसका अर्थ महान" कृष्ण वाणी का लो गीता ज्ञान  सुन लो सारा जहान 2 अठारह अध्याय मे सिमटी गीता  समझे जो इसको जहान को जीता  अर्जुन को मिला ज्ञान कृष्ण वाणी का लो गीता ज्ञान  सुन लो सारा जहान 2

शिक्षक दिवस

शिक्षक के बिना ये दुनिया अधूरी है, शिक्षक तो जीवन में सबसे जरूरी है, रोटी, कपड़ा, मकान जीवन को बचाते है, और शिक्षक इस जीवन को जीना सिखाते है।

निराशाजनक दृश्य

आज एक बड़ा ही निराशाजनक दृश्य देखने को मिला।            आज जब में बस से अपने घर लौट रही थी तब बस में मेरे सामने की सीट पर एक व्यक्ति अपने बच्चे के साथ बैठा था और पास ही एक और व्यक्ति बैठा था । जब वो व्यक्ति उठकर जाने लगा तो उसकी जेब से एक 10 रू का नोट सीट पर ही गिर गया। जब उस बच्चे ने वह नोट देखा तो झट से अपनी मुट्ठी में दबा लिया । पिता ने बच्चे से नोट लेकर उन व्यक्ति को आवाज लगाई और नोट लौटा दिया।      फिर पिता ने बच्चे से कहा " बेटा इस तरह किसी के पैसे नही लेते चोरी कहलाती है और फिर पुलिस भी पकड़ कर ले जाती है।"    "हाँ पर पापा मेने देखा है पुलिस को थोड़े से पैसे दो तो वो छोड़ देती है।" उस बच्चे ने कहा     पिता बोले "पर बेटा हर पुलिस वाला बेईमान नही होता तुम्हारे रिश्वत देने की कोशिश कोर्ट तक भी ले जा सकती है।"     बच्चा नादानी में बोला "हाँ पर कोर्ट में भी ज्यादा सजा कहा मिलती है  मेने एक फिल्म में देखा है पैसे से सब काम हो जाता है।"    पिता ने क्रोध में आकर बच्चे को डांट दिया और कहा "जो कहा वो समझ नही आता बहुत ज्यादा फिल्म देखने लगे ह

देश का कानून , दरिंदो को सुकून

https://youtu.be/XpSDHms66PA

नववर्ष

नववर्ष की शुभ बेला पर हर्षित मन भर आये है नई वसन्त, नई फुलवारी संग नई उम्मीदे लाये है उत्साहित है मन साल में जाने क्या क्या होगा किस्मत बैंड बजाएगी या सुख का रंग जमेगा साल की शुरुआत मय्या रानी के साथ अच्छी सी मुस्कान से थामो नए साल का हाथ नई कोशिशे फिर पनपेगी सब बने खुशहाल विक्रम संवत् २०७४ शुभ हो नया साल PTN की और से आपको नववर्ष की बहुत बहुत शुभकामनाये

23 मार्च बलिदान दिवस

*शहीद दिवस* आज भगतसिंह , सुखदेव व राजगुरु का बलिदान दिवस है ये वो थे जिन्होंने हमारे खातिर , हमारे देश के खातिर व भारत माता के खातिर हँसते-हँसते फाँसी को स्वीकार किया ।     आज सैनिको के अतिरिक्त किसी में इतना साहस नही की वो इस तरह हँसते-हँसते अपनी जान न्यौछावर कर दे पर हाँ एक वादा तो उनकी शहादत से हम कर ही सकते है की कभी भी किसी भी परिस्थिति में अपना ईमान बेचकर देश से गद्दारी कर (रिश्वतखोरी, बेईमानी कम ही क्यों ना हो वह भी देश से गद्दारी है) ऐसे वीरो व भारत माता को चोट नही पहुचाएंगे ।     आपसे इतनी ही विनती है की आपने उनका बलिदान दिवस याद रखा बहुत अच्छा पर अब उनके बलिदान के खातिर भी कुछ कर दो । *नूतन पू.त्रि.*

रंग पंचमी

सुबह हुई और नींद खुली आज तो है भाई पंचमी धूम मचेगी रंग जमेगा पर पक्का कलर नही चलेगा गली गली अब घूम रही नटखट बच्चों की टोली है🏃🏻🏃🏻 गुब्बारे फेके और कहते बुरा ना मानो होली है🎈🎈 चलो थोड़ी धूम अब हम भी मचाये जो सोए है आओ उनकी दाढ़ी मुछ बनाये😁😁 बस ऐसे ही खुशियाँ आपके जीवन में आये हर अच्छा रंग आपके जीवन में भर जाए आओ सभी अपने मन की कड़वाहट मिटाये PTN की और से आपको रंग भरी शुभकामनाये 🎊🎊रंग पंचमी की शुभकामनाये🎊🎊

महिला दिवस

नारी ही तो शक्ति है नारी ही है साहस नारी कोई मजबूरी नही वो हर रिश्ते की चाहत नारी गर जो झुक जाए तो खुशियाँ सारी लूटा देगी नारी गर जो क्रोध में आये हर दानव मिटा देगी आपको महिला दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाये 👸🏻👸🏻👸🏻PTN👸🏻👸🏻👸🏻

आरक्षण

छोटी सी कहानी एक छोटा सा बच्चा जो चलना सीख रहा है पर वो चलते चलते  गिर जाता है अब इसके बाद दो कार्य है जिसमे से आप क्या करोगे 1) उसे उठाओगे खड़ा करोगे और फिर हाथ छोड़ दोगे जिससे की वो फिर चलने की कोशिश करे । 2) उसे एक wheelchair लाकर दोगे जिससे की वो दोबारा कभी गिरेगा नही । अब आप कहोगे की ये दूसरा बिंदु तो बेवकूफी भरा है ऐसा कौन करता है। जो चल सकता है उसे wheelchaire देना उसे धोखा देना है ऐसे तो वो कभी अपने पैर पर खड़ा नही हो पायेगा। पर दोस्तों हमारे देश में तो यही हो रहा है ना बेचारे st sc वालो को लगता है की सरकार बड़ी दयालु है हमारा बहुत ध्यान रखती है पर असल में उनके साथ धोखा हो रहा है उन्हें चाहिए की सरकार उन्हें अपने पैरो पर खड़ा होना सिखाये न की wheelchair देकर और कमजोर बनाये। st sc वालो को दोष देने से कुछ नही होगा क्योकि दोषी वो नही सरकार है। सोच में थोडा सा भी दम लगे तो ही शेयर करना 🇮🇳🇮🇳🇮🇳PTN🇮🇳🇮🇳🇮🇳

इतना तो चलता है

सच है तभी तो कड़वा है । -------------------------------- " इतना तो चलता है " यह पंक्ति आज काफी चलन में है और इस पंक्ति का उपयोग करते करते आज हम इतने आगे निकल आये की जो कभी हमारी संस्कृति में पाप हुआ करता था आज हमारी दिनचर्या है । जैसे - नारी व पुरुष का अपनी मर्यादा लांघना । ऐसे और भी कई उदाहरण है । ध्यान रहे संस्कृति परिवर्तन आपने किया है ईश्वर ने नही इसीलिए जो पाप है वो आपके खाते में जुड़ जाएगा । ====== PTN ======

गणतन्त्र दिवस

आज सभी स्मारकों से धूल चढ़ी हट जायेगी आज अचानक सब बच्चों को भारत माँ याद आएगी काश की ऐसा होता माँ रोज मुस्कराती दो दिन नही हर रोज माँ ऐसा ही प्यार पाती कड़वा है पर सच है और साल में दो ही दिन ऐसे है जब यह सच सभी के दिल पर चोट कर सकता है । आपको गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामना जय हिन्द जय भारत वन्दे मातरम्

सेहत की किसको पड़ी है

बाबा रामदेव ने अलख जगाया योग करो भाई योग करो योग करने वालो की ambulence खाली खड़ी है बाकी को तो time कहा सेहत की किसको पड़ी है काम जल्दी पूरा होना चाहे एल्युमिनियम का खाना हांड़ी में खाने वालो की तंदरुस्ती यूँ अड़ी है बाकी को तो time कहा सेहत की किसको पड़ी है घर में ही ब्रह्माण्ड भरा है हर रोग का है उपचार आयुर्वेद चुनने वालो की रोग समस्या सडी है बाक़ी को तो time कहा सेहत की किसको पड़ी है भर भर के खाना है सबको खाना भी अंटशंट है अब तो पोष्टिक खाने वालो के भविष्य में सुख की लड़ी है बाकी को तो time कहा सेहत की किसको पड़ी है देर रात तक जागेंगे फिर सुबह देर से उठेंगे जल्दी रोज जो उठते है उनमे स्फूर्ति बड़ी है बाकी से आलस ना छूटे सेहत की किसको पड़ी है भविष्य में फिर रोओगे बिस्तर में लेटे बोलोगे हे भगवान् सेहत दे दे तकलीफ होती बड़ी है फिर भगवान भी यही कहेंगे तू ना सोचे खुद अपना तो तुझको सेहत देने की मुझको भी क्या अड़ी है तब ना तुझको समय रहा अब सेहत की क्यों पड़ी है।
चित्र