संदेश

अगस्त, 2016 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जन्माष्टमी

हर और उजाला छाएगा जो अँधियारा दूर भगायेगा धुन से अपनी सबको रिझाने आज तो कान्हा आएगा

रक्षाबन्धन

रक्षाबन्धन की धूम के साथ राखी का त्यौहार कृष्ण जन्म को साथ मनायेगा भाई बहन का प्यार डोर बंधे एक रेशम की जो रिश्ते को सजाये सभी को रक्षाबन्धन की बहुत बहुत शुभकामनाये

आजादी के स्वर्णिम पल

47 की उस रात का करो महसूस वो स्वर्णिम पल वन्दे मातरम् से गूंजा भारत सड़को पर तब थी हलचल दुःखो के बादल छट रहे थे आँखों में थे सुकून के पल बदला बदला होगा सूरज नए प्रकाश की थी पहल मन बोल रहा अलग सी भाषा 200 साल जो बोली ना भारत माँ की बेडी टूटी सांस ले रहा तिरंगा उन पलो को सोच सोचकर मन हर्षित है सबका आज जब भारत माँ के सर पर था आजादी का सुनहरा ताज इन आजादी के पलो को फिर से अब ना खोना है तन से तो भारत के है पर मन से भी अब होना है सभी को स्वतंत्रता दिवस ढेर सारी बधाईयाँ