संदेश

मार्च, 2017 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नववर्ष

नववर्ष की शुभ बेला पर हर्षित मन भर आये है नई वसन्त, नई फुलवारी संग नई उम्मीदे लाये है उत्साहित है मन साल में जाने क्या क्या होगा किस्मत बैंड बजाएगी या सुख का रंग जमेगा साल की शुरुआत मय्या रानी के साथ अच्छी सी मुस्कान से थामो नए साल का हाथ नई कोशिशे फिर पनपेगी सब बने खुशहाल विक्रम संवत् २०७४ शुभ हो नया साल PTN की और से आपको नववर्ष की बहुत बहुत शुभकामनाये

23 मार्च बलिदान दिवस

*शहीद दिवस* आज भगतसिंह , सुखदेव व राजगुरु का बलिदान दिवस है ये वो थे जिन्होंने हमारे खातिर , हमारे देश के खातिर व भारत माता के खातिर हँसते-हँसते फाँसी को स्वीकार किया ।     आज सैनिको के अतिरिक्त किसी में इतना साहस नही की वो इस तरह हँसते-हँसते अपनी जान न्यौछावर कर दे पर हाँ एक वादा तो उनकी शहादत से हम कर ही सकते है की कभी भी किसी भी परिस्थिति में अपना ईमान बेचकर देश से गद्दारी कर (रिश्वतखोरी, बेईमानी कम ही क्यों ना हो वह भी देश से गद्दारी है) ऐसे वीरो व भारत माता को चोट नही पहुचाएंगे ।     आपसे इतनी ही विनती है की आपने उनका बलिदान दिवस याद रखा बहुत अच्छा पर अब उनके बलिदान के खातिर भी कुछ कर दो । *नूतन पू.त्रि.*

रंग पंचमी

सुबह हुई और नींद खुली आज तो है भाई पंचमी धूम मचेगी रंग जमेगा पर पक्का कलर नही चलेगा गली गली अब घूम रही नटखट बच्चों की टोली है🏃🏻🏃🏻 गुब्बारे फेके और कहते बुरा ना मानो होली है🎈🎈 चलो थोड़ी धूम अब हम भी मचाये जो सोए है आओ उनकी दाढ़ी मुछ बनाये😁😁 बस ऐसे ही खुशियाँ आपके जीवन में आये हर अच्छा रंग आपके जीवन में भर जाए आओ सभी अपने मन की कड़वाहट मिटाये PTN की और से आपको रंग भरी शुभकामनाये 🎊🎊रंग पंचमी की शुभकामनाये🎊🎊

महिला दिवस

नारी ही तो शक्ति है नारी ही है साहस नारी कोई मजबूरी नही वो हर रिश्ते की चाहत नारी गर जो झुक जाए तो खुशियाँ सारी लूटा देगी नारी गर जो क्रोध में आये हर दानव मिटा देगी आपको महिला दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाये 👸🏻👸🏻👸🏻PTN👸🏻👸🏻👸🏻

आरक्षण

छोटी सी कहानी एक छोटा सा बच्चा जो चलना सीख रहा है पर वो चलते चलते  गिर जाता है अब इसके बाद दो कार्य है जिसमे से आप क्या करोगे 1) उसे उठाओगे खड़ा करोगे और फिर हाथ छोड़ दोगे जिससे की वो फिर चलने की कोशिश करे । 2) उसे एक wheelchair लाकर दोगे जिससे की वो दोबारा कभी गिरेगा नही । अब आप कहोगे की ये दूसरा बिंदु तो बेवकूफी भरा है ऐसा कौन करता है। जो चल सकता है उसे wheelchaire देना उसे धोखा देना है ऐसे तो वो कभी अपने पैर पर खड़ा नही हो पायेगा। पर दोस्तों हमारे देश में तो यही हो रहा है ना बेचारे st sc वालो को लगता है की सरकार बड़ी दयालु है हमारा बहुत ध्यान रखती है पर असल में उनके साथ धोखा हो रहा है उन्हें चाहिए की सरकार उन्हें अपने पैरो पर खड़ा होना सिखाये न की wheelchair देकर और कमजोर बनाये। st sc वालो को दोष देने से कुछ नही होगा क्योकि दोषी वो नही सरकार है। सोच में थोडा सा भी दम लगे तो ही शेयर करना 🇮🇳🇮🇳🇮🇳PTN🇮🇳🇮🇳🇮🇳