संदेश

जून, 2016 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Song about girls

https://youtu.be/crglOt3d86Q

धर्म और हम

nutankevichar.blogspot.com आतंकवाद की नही जरूरत हम अपने ही काफी है क्रोध की ज्वाला सबको जला दे यहाँ ना मिलती माफ़ी है 2 सदी पुराना किस्सा फिर सामने खड़ा हुआ देश की इज्जत दाव लगाकर खेल रहे कुछ लोग जुआं इस बार की नासमझी में बस थोडा सा अंतर है बाहर वाले ने नही अपनों ने फूंका मन्त्र है हिन्दू बोले गलत है मुस्लिम मुस्लिम की भी यही कहानी हममें झगड़े लगवाकर कुछ लोग कर रहे मनमानी तुम चाहो तो पल में मिटा दो अपने मन की कड़वाहट इंसानियत के कदमो की सुनकर तो देखो आहट गुनाह जो भी करता है सजा का हकदार सिर्फ वही पुरे धर्म को चोट पहुचाओ ये तो बिलकुल सही नही जाने कब तक दुसरो के भड़काने पर हम भड़केंगे जहर दबा कर सीने में जाने कब तक रखेंगे क्रोध उन्हें दिखाओ तुम जो तुमको भड़काते है नफरत की ज्वाला में वो तुमको भी तड़पाते है इतने हम तो गिर चुके की धर्म को भी बदनाम किया ईश्वर , अल्लाह , ईसा मसीह इन पर भी तीर छोड़ दिया आया कोई उसने तुमको जहर भरा प्याला दिया तुमने भी ना सोचा समझा उस जहर को पी लिया सोचो तुम भी क्या कोई पूरा धर्म पापी होगा ईश्वर , अल्लाह , god से कोई तो डरता होगा पापी हे मुट्ठी भर

रानी लक्ष्मीबाई

वीरता की वो है मूरत थे गौरवशाली उसके वार, एक अकेली काफी थी फिर चाहे हो अंग्रेज हजार, सेना में जो जोश जगा दे जोश था उसकी बातो का, दुश्मन पीठ दिखाकर भागे वो तेज था उसकी आँखोंका, रानी तेरे बलिदान को कभी भी ना भूलेंगे हम, मनु , छबीली , लक्ष्मीबाई , वीरांगना तुझको नमन। झाँसी की रानी , वीरता की मूरत , हर नारी की आदर्श महारानी लक्ष्मीबाई को उनके बलिदान दिवस पर शत - शत नमन । रानी लक्ष्मीबाई अमर है और रहेगी जय हिन्द

हमारी समझ - लेख

आप क्या हो बेवकूफ या समझदार????? यह जानने के लिए पूरा msg ना सही पर थोडा तो आप पढ़ ही सकते हो मैं आपको कुछ ऐसी जानकारियो से अवगत कराना चाहती हूँ जिन्हें आप जानते तो हो पर शायद मानते नही सबसे पहले तो आप इस अवधारणा को मन से निकाल दो की पुरानी बातो का उपयोग करने से आपका standard कम हो जायेगा । तभी आप इस msg को समझ पाएंगे ⚜आप जानते हो की हमारा देश कितना प्राचीन है और भारत की हर चीज़ , हर बात में कितनी सच्चाई और अच्छाई होती है । ये सिर्फ हम भारतवासी ही नही पूरी दुनिया जानती है । ⚜सबसे पहले हमारी भाषा जिसकी जगह हमने अंग्रेजी को दे रखी है । आप जानते हो की हिंदी भाषा बोलने से विनम्रता महसूस करते है हम भी और जो सुनता है वो भी । पर हमे विनम्रता नही स्टैण्डर्ड चाहिए । ⚜हमारे देश मैं कुत्तो को नही गायो को पालने की परम्परा है क्योकि गाय का दूध , गोबर और गौमाति कितना पवित्र और सेहतमंद है ये आप जानते हो हाँ मानते नही क्योकि आपने सेहत को नही स्टैण्डर्ड को चुना और गायो की जगह कुत्तो को दे दी । ⚜ॐ का उच्चारण कानो को कितना मधुर लगता है और ॐ के उच्चारण से मन और सेहत दोनों स्वस्थ रहते है ये ह