संदेश

अगस्त, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

वह दौर

कितना ही टेक्नोलॉजी टेक्नोलॉजी कर लो पर दौर यार वही अच्छा था, मोबाइल ले लो, सुविधाएँ ले लो पर लौटा दो वो दौर जो कितना मासूम व सच्चा था ☺☺🙏🏻🙏🏻

संस्कृत दिवस

देवो की भाषा जिसमे श्रेष्ठता का वास है, ऐसी भाषा जिसे बोलने में लगती मिठास है, संस्कृत की सम्पन्नता उसे हर और सम्मान दिलाती है, सभी भाषाओं में संस्कृत ही ऐसी भाषा है जो पूर्ण कही जाती है। * सभी को संस्कृत दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएँ * 😊😊

स्वतंत्रता दिवस

आज के दिन की बात ही अलग है, आज की हवाओ का साज ही अलग है, पंछियों के गीतों में अलग ही सुरताल है, सबके दिलों की धड़कन बेहाल है, हवा जो हल्के से गालो को छू जाती है, ऐसा लगता है भारत माँ प्यार से सहलाती है, इतने वर्ष बीत गये पर आज भी आँखे नम है, देशभक्ति से भरा है मन ये ना समझना कोई गम है, चेहरे पर हल्की सी मुस्कान आप ही बन जाती है, जब हम सबके प्यारे तिरंगे को सलामी दी जाती है, पुराने दिनों को याद कर तिरंगा भी मुस्काएँ, *स्वतंत्रता दिवस की आप सभी को ढेर सारी* *शुभकामनाएँ*

कचरा गाड़ी बहुत जरूरी है

जगह - जगह कचरा फैला है स्वच्छता अधूरी है, देश के हर एक क्षेत्र में कचरा गाड़ी जरूरी है। अहम क्षेत्रो की बात करे तो राजनीती है अव्वल पर, कचरा इतना भरा यहाँ की प्रदूषित हवा उड़े सर-सर, देश चलाते, आगे बढ़ाते यह कहना है उचित नही, कुछ अच्छे भी ढेर में दबे है यह जनता को सूचित नही, कुछ एक गाड़ियां लगी हुई कोशिश भी करती पूरी है, पर ढीट है कचरा जमा हुआ सहयोग हमारा जरूरी है। दूसरे नम्बर पर शिक्षा के क्षेत्र ने बाजी मारी है, यहाँ लगी जो गाड़ियां वह जंग खाती बिचारी है, गाड़ियां तो है खूब यहाँ पर चालक मिले ना कोई, कचरा गाड़ी में भरते ज्ञान, कचरे को देते सम्मान, ऐसे है कुछ लोग महान, यहाँ बुद्धि सबकी सोई, इस क्षेत्र में समझदारों की हालत बहुत ही बुरी है, इस क्षेत्र में कचरा गाड़ी चलाना बहुत जरूरी है। इसके बाद जो नम्बर है वह है टीवी की दुनिया का, यहाँ ना कोई गाडी है क्योकि कचरे के सब आदि यहाँ, कचरे को कचरा ना कहना जनता तक भड़क जाती, ये कचरे की गंदगी भी सबको बहुत पसंद आती, युवाओं की बुद्धि को ये दीमक जैसे खाते है, अश्लीलता की गंदगी ये खुलेआम बिखराते है, इस क्षेत्र में कच